राज्य
20-May-2023
...


भोपाल(ईएमएस)। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने दो हजार के नोट सर्कुलेशन से बंद करने को लेकर भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। शर्मा का कहना है कि भाजपा ने कर्नाटक चुनाव में दो-दो हजार के नोट बांटे थे। लेकिन जनता ने नोट ले लिए और वोट दिए नहीं, इसलिए जिन लोगों ने भाजपा को वोट नहीं दिए, उनको टॉर्चर करने की ये एक प्रक्रिया है। वहीं नेत प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भी केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पीएम बताएं जब बंद ही करना था, तो 2 हजार का नोट जारी ही क्यों किया। पीएम मोदी ऐसे फैसलो से जनता को डराकर रखना चाहते हैं। पहले नोटबंदी में आम जनता की मौतें हुईं, भाजपा नेताओं ने नोटबंदी में काले धन को सफेद किया। हालांकि इसे लेकर आर्थिक विशेषज्ञो का कहना है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दो हजार का नोट सर्कुलेशन से वापस लेने का फैसला लेते हुए बैंकों को 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 के नोट लेकर बदलने के निर्देश दिए हैं। लेकिन मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे। एक बार में अधिकतम 20 हजार रुपए कीमत के नोट बदले जाएंगे, लेकिन, अकाउंट में इन नोटों को जमा करने पर लिमिट नहीं होगी। जिससे लोगो को अधिक परेशानी नहीं होगी। विशेषज्ञो का यह भी कहना है कि आम लोग इसे दूसरी नोट बंदी न समझें। आम लोगों के पास दो हजार का नोट नहीं मिलेगा। जिन उच्च वर्ग के लोगों के पास दो हजार के नोट हैं, उनके लिये चार महीने का समय नोट बदलने के लिए पर्याप्त है। हालांकि आर्थिक विशेषज्ञो का यह भी कहना है कि 20 हजार रुपये तक एक व्यक्ति बदल सकता है। जिनके पास जीएसटी नंबर है, उन व्यापारियों के लिए नोट बदलने की लिमिट बढाई जाए। जुनेद / 20 मई