क्षेत्रीय
25-May-2023
...


-एसडीएम ने राजस्व अमले के साथ किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश (अनिल दीवान) कटनी/स्लीमनाबाद(ईएमएस) स्लीमनाबाद तिराहा  जहां से पान उमरिया ,कटनी व जबलपुर की  ओर जाने वाली बसों का स्टॉपेज होता है।उस मुख्य तिराहे पर व्यापारियों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण किया जा रहा है ।जिससे आवागमन बाधित होता है।बुधवार को एसडीएम प्रदीप मिश्रा स्लीमनाबाद तिराहे के निरीक्षण पर पहुँचे।जहां अतिक्रमण के कारण हो रही समस्या को लेकर नाराजगी जाहिर की। साथ ही तहसीलदार  शशांक दुबे को निर्देशित किया कि स्लीमनाबाद तिराहा जहाँ चारों ओर से आवागमन बना रहता है। मार्ग के दोनो ओर व्यापारी अवैध रूप से अतिक्रमण किये हुए है। उन पर सख्त कार्यवाही होना चाहिए। गौरतलब है कि स्लीमनाबाद तिराहे से स्टेशन पहुंच मार्ग व पान उमरिया विलायत कला हेतु करोड़ों रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य किया गया था और उसके बाद सड़क के दोनों ओर पक्की नाली निर्माण भी किया गया है ताकि लोग अतिक्रमण ना करें।लेकिन तिराहे में लगातार दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है जिसके कारण कभी भी कोई बड़े हादसे हो सकता है क्योंकि आवागमन मैं बड़ी समस्या उतपन्न होती है। एसडीएम ने गठित की टीम- स्लीमनाबाद तिराहे पर पान उमरिया मार्ग पर दोनो ओर किये गए अतिक्रमण  को हटाने के लिए एसडीएम प्रदीप मिश्रा के द्वारा टीम गठित की गई। जिसमें राजस्व निरीक्षक सृष्टि गौतम के नेतृत्व में पांच पटवारियो का दल शामिल है।जो मार्ग के दोनों ओर नाप -जोख करेंगे और अवैध रूप से अतिक्रमण किए हुए जगह को चिन्हित कर इसका प्रतिवेदन तहसीलदार को सौंपा जाएगा। फिर तहसीलदार के द्वारा शासकीय भूमि पर किये गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जाएगी।