व्यापार
26-May-2023
...


- सेंसेक्स 62 हजार और निफ्टी 18000 के पार मुंबई (ईएमएस)। वै‎श्विक बाजार से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी ‎दिन शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है और निफ्टी 18350 के आसपास खुला। सेंसेक्स 101.49 अंक की बढ़त के साथ 61,974.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 35.75 अंक की बढ़त के साथ 18,321.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। प्री-ओपनिंग में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। सेंसेक्स 151.68 अंक की गिरावट के साथ 61,720.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 5.60 अंक की गिरावट के साथ 18,326.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। गौरतलब है कि स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी लौटी और कारोबार के अंतिम घंटे में तेज लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 99 अंक के लाभ में रहा था। वायदा एवं विकल्प खंड में मासिक सौदों के निपटान के अंतिम दिन होने के साथ उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 98.98 अंक की बढ़त के साथ 61,872.62 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 61,934.01 अंक तक गया और नीचे 61,484.66 अंक तक आया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत कमजोर रही थी लेकिन अंत में यह 35.75 अंक के लाभ के साथ 18,321.15 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और महिंद्रा और महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहे थे. दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में विप्रो, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक और टाटा स्टील शामिल रहे थे। सतीश मोरे/26मई ---