व्यापार
26-May-2023
...


सेंसेक्स 62 हजार के ऊपर निकला , निफ्टी 18,500 के करीब मुम्बई (ईएमएस)। शेयर बाजार शुक्रवार को भारी तेजी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये उछाल दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही लिवाली (खरीददारी) से आया है। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 629.07 अंक करीब 1.02 फीसदी बढ़कर 62,501.69 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 62,529.83 तक ऊपर जाने के बाद 61,911.61 तक फिसला। वहीं इसी प्रकार पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 178.20 अंक तकरीबन 0.97 फीसदी ऊपर आया। यह दिन के अंत में 18,499.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,508.55 तक ऊपर उछलने के बाद 18,333.15 तक गिरा। वहीं गत कारोबारी सत्र में भी बाजार बढ़त पर ही बंद हुआ था। आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के शेयरों में 27 शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान पर बंद हुए। इसमें रिलायंस, सन फार्मा, एचसीएल टेक, एचयूएल, विप्रो आदि रहे। सबसे ज्यादा लाभ रिलायंस के शेयरों को करीब 2.79 फीसदी का हुआ। वहीं दूसरी ओर केवल 3 शेयर ही नुकसान के साथ लाल निशान पर बंद हुए। इनमें भारती एयरटेल, पावर ग्रिड और एनटीपसी के शेयर रहे। भारती एयरटेल के शेयर सबसे अधिक 0.61 फीसदी तक गिरे। वहीं इससे पहले आज सुबह बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई और निफ्टी 18350 के आसपास खुला। सेंसेक्स 101.49 अंक की बढ़त के साथ 61,974.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 35.75 अंक की बढ़त के साथ 18,321.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज प्री-ओपनिंग में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। सेंसेक्स 151.68 अंक की गिरावट के साथ 61,720.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 5.60 अंक की गिरावट के साथ 18,326.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। गिरजा/ईएमएस 26मई 2023