राष्ट्रीय
26-May-2023
...


एक साल की जेल के बाद 42 दिन के लिए बाहर आएंगे भोपाल (ईएमएस)। दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट को बड़ी राहत मिली है। सर्वोच्च अदालत ने सत्येंद्र जैन को 6 हफ्तों की अंतरिम जमानत दे दी है। यह जमानत पूर्व मंत्री के खराब स्वास्थ्य कारणों से दी गई है। हालांकि जमानत अवधि के दौरान जैन को कई शर्तों को पालन भी करना होगा। कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर सत्येंद्र जैन को 42 दिनों की जमानत दी है। मालूम हो कि बीते कुछ दिनों से सत्येंद्र जैन की तबियत लगातार खराब चल रही थी। बुधवार रात भी वो तिहाड़ गेट की बाथरूम में गिर गए थे। जिसके कारण उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया था। सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। तब से वो तिहाड़ जेल में थे। - 360 दिनों बाद जेल से बाहर आएंगे सत्येंद्र जैन सत्येंद्र जैन 360 दिनों बाद तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे। 30 मई को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से उन्होंने कई बार जमानत याचिका के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल ग्रांउड 42 दिनों की अंतरिम जमानत दी है।