क्षेत्रीय
05-Jun-2023
...


भोपाल(ईएमएस)। खजूरी सड़क थाना इलाके में खेलते समय तीन साल की बच्ची की पानी में डूब कर जान चली जाने की दर्दनाक घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक मूलतः बांसखेड़ी थाना करनवास, जिला राजगढ़ के रहने वाले बनवारी लाल बंजारा मेहनत-मजदूरी करते है, और काम मिलने पर वह दूसरे शहर में जाते रहते है। इन दिनो वह पिपलिया धाकड़ में सामुदायिक भवन में पत्नी और दो बेटियो के साथ रहकर मजदूरी कर रहे थे।। उनकी छोटी बेटी अनुष्का तीन साल की है। थोड़े दिनो में यहॉ का काम खत्म होने वाला है, जिसके बाद बनवारी लाल वापस अपने गांव लौटने की तैयारी भी कर रहे थे। दो मासूम बच्चियां होने के कारण बनवारी लाल ने सुरक्षा के चलते घर की पानी की टंकी पर पटिया रखकर उस पर गेहूं की बोरी रख दी थी। गांव लौटने की तैयारी करते हुए बनवारी लाल पानी की टंकी पर रखी गेहूं की बोरी रविवार सुबह बेचने के लिए उठाकर घर से बाहर चले गए। घर में अनुष्का छोटी बहन और मां मौजूद थी। बाद में मां नहाने चली गई, इसी दौरान मासूम अनुष्का खेलते-खेलते पानी की टंकी में गिर गई। बाद में जब मॉ नहाकर आई तो उसे अनुष्का नजर नहीं आई। खोजते हुए जब उसने पानी की टंकी में देखा तो उसे अनुष्का का शरीर पानी की टंकी पड़ा नजर आयाई। मां ने उसे पानी की टंकी से बाहर निकाला और इलाज के लिये पति के साथ भैंसाखेड़ी स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंची। वहां डॉक्टर ने शुरुआती जांच के बाद ही मासूम अनुष्का को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर बच्ची के शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए हादसे की जॉच शुरु कर दी है। जुनेद / 5 जून