खेल
07-Jun-2023


लंदन (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि टीम में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी जगह बनाये रखना वह सबसे बड़ी चुनौती मानते हैं। ख्वाजा के अनुसार ईमानदारी से खेलते हुए अपने अपने प्रदर्शन से साथियों का सम्मान हासिल करना उनका प्रयास रहता है। पाक मूल के ख्वाजा ने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेला था। ख्वाजा ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए मेरे पूरे करियर की सबसे बड़ी चुनौती टीम में फिट होना रही है। उन्होंने कहा, ‘इसका एक हिस्सा रन बनाकर और मैदान पर प्रदर्शन करके अपने साथियों का सम्मान अर्जित करना है और दूसरी तरफ अपने व्यक्तित्व में सहज रहना है।ऑस्ट्रेलिया के लिए 60 टेस्ट में 4495 रन बनाने वाले ख्वाजा राष्ट्रीय टीम का अभिन्न हिस्सा हैं हालांक इसके बाद भी उन्हें साल 2019 की एशेज श्रृंखला के बाद बाहर कर दिया गया था। शेफील्ड शील्ड में रन बनाने के बाद ख्वाजा ने 2021 एशेज के लिए टेस्ट टीम में वापसी की और सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाए थे। उन्होंने कहा, ‘अब मैं निश्चित रूप से खुद को बेहतर तरीके से पेश कर पा रहा हूं। इसके पीछे दो चीजें हैं। एक तो उम्र बढ़ने के साथ मैं बेकार की बातों के बारे में नहीं सोचता और मैं अपने करियर के अंतिम चरण में हूं, इसलिए मैं वह कर सकता हूं जो मैं चाहता हूं। दूसरा, जिन खिलाड़ियों के साथ मैं खेला रहा हूं उनके साथ खेलते हुए मैं बड़ा हुआ हूं। इसलिए भी सभी चीजें मेरे लिए आसान हो गयी हैं। गिरजा/ईएमएस 07जून 2023