खेल
07-Jun-2023


मुम्बई (ईएमएस )। टीम इंडिया के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पिछले काफी समय से खराब फर्म से जूझ रहे हैं। आईपीएल में भी उनका बल्ला खामोश बना रहा। टेस्ट प्रारूप में एक बेहतर बल्लेबाज के तौर पर उभरे मयंक को इसी कारण आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मुकाबले में भी जगह नहीं मिली। मयंक का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में तेजी से निचे आया है। आईपीएल 2023 के दौरान भी वह अक्सर गेंदबाजों के सामने रन के लिए संघर्ष करते हुए दिखे। इसी कारण कुछ मुकाबलों में उन्हें अंतिम ग्यारह में भी जगह नहीं मिली। आईपीएल के इस सत्र में उन्हें सनराइजर्स ने उन्हें आठ करोड़ की भारी भरकम धनराशि में अपने साथ जोड़ा था पर वह उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाये। इस सत्र में वह 10 पारियों में 27.00 की औसत से कुल 270 रन ही बना पाये हैं। ये प्रदर्शन कहीं से भी उनके स्तर पर खरा नहीं उतरता है। आईपीएल के अलावा घरेलू स्तर पर भी उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा है। इसके बाद भी उनके प्रशंसकों को उम्मीद है कि वह शीघ्र ही लय हासिल कर टीम में वापसी करेंगे। इस युवा बल्लेबाज ने अब तक भारतीय टीम की ओर से कुल 21 टेस्ट और पांच एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। गिरजा/ईएमएस 07जून 2023