राज्य
09-Jun-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से व्यापारियों को सीलिंग की कार्रवाई शुरू होने का डर सताने लगा है। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी कमिटी ने एक बार फिर से दिल्ली में सीलिंग कार्रवाई शुरू करने की अनुमति मांगी है। अगर सुप्रीम कोर्ट अनुमति देता है तो दिल्ली में एक बार फिर से सीलिंग की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इसको लेकर अब व्यापारिक संगठन विरोध में उतर गए हैं। बता दें कि दिल्ली के रिहायशी इलाकों में चलने वाली करीब हजारों फैक्ट्रियों पर कुछ साल पहले सीलिंग की गाज गिरी थी। दिल्ली के अलग-अलग व्यापारिक संगठनों का कहना है कि पहले हमलोगों को यह बताया जाए कि एमसीडी और अन्य निकाय ने बाजार से कितना राजस्व वसूली किया है और कितना बाजार पर खर्च किया है? चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) का कहना है कि तीन सदस्यों ने सर्वोच्च न्यायालय में रिपोर्ट दायर की है। रिपोर्ट में जिन संपत्ति को उनके निर्देश पर बीते कुछ वर्षो में सील किया गया है उनकी मौके पर जांच करने की मंजूरी देने की मांग की है। इसके साथ ही आवासीय और व्यावसायिक इलाकों में नए अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति देने की मांग की है।