- कच्चे तेल के दाम में जोरदार तेजी, 94 डॉलर के पार नई दिल्ली (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिल रहा है। कच्चे तेल ने अब 94 डॉलर प्रति बैरल का आंकड़ा पार कर लिया है। मंगलवार 19 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 94.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड का दाम 92.39 डॉलर प्रति बैरल है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। हालांकि भारतीय तेल कंपनियों ने 19 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत देश के विभिन्न शहरों में वाहन ईंधन के भाव जस के तस हैं। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर है। सतीश मोरे/19सितंबर ---