खेल
19-Sep-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय टीम ऑस्ट्रे‎लिया से टक्कर लेने के ‎लिए तैयार हो चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसके बाद दोनों टीमों को भारतीय जमीन पर ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलना है। इस बार टीम से कोहली और रो‎हित को बाहर रखा गया है। जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए दो तरह से अपनी टीम का ऐलान किया है। बीसीसीआई ने यह तरीका वर्ल्ड कप से पहले एक्सपेरिमेंट के लिए आजमाया है। इस ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ही वर्ल्ड कप के लिए भारत की परफेक्ट टीम सामने आएगी। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है। मगर 28 सितंबर तक इसमें बदलाव की गुंजाइश है। यही कारण है कि बीसीसीआई वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में सारे एक्सपेरिमेंट कर लेना चाहती है। ताकी वर्ल्ड कप के लिए परफेक्ट टीम का ऐलान किया जा सके। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। जबकि आखिरी और तीसरे मुकाबले के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित की है। सेलेक्शन कमेटी ने शुरुआती 2 मैचों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, स्पिनर कुलदीप यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम दिया है। उनकी जगह केएल राहुल को कमान सौंपी गई है। जबकि जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। साथ ही भारतीय टीम में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है। मगर सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में रोहित, कोहली, पंड्या और कुलदीप की वापसी होगी। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टीमें घोषित करने को लेकर अपना खास प्लान बताया है। उन्होंने कहा कि कई खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक तौर पर आराम की जरूरत है। इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों को, जो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं। लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। इसलिए हम चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी वर्ल्ड कप से पहले वनडे मैच के लिए खुद को तैयार करें। जिससे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के दौरान उन्हें जब भी मौका मिले। वह सभी खुद को तैयार रख सकें। इस तरह बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का भी बढ़िया मौका मिलेगा। महेश/ ईएमएस 19 ‎तिसंबर 2023