-10 साल बाद भी नहीं होगा कोई मलाल! नई दिल्ली (ईएमएस) । सेफ्टी के मामले में टाटा पंच इंडियन कारों का बाप है। इसे 5 स्टार एनकैप रेटिंग मिला हुआ है। देश में टाटा ने पंच के जरिए एंट्री लेवल कारों का पूरा गणित बदल दिया है। पंच टाटा की एक सबसे सफल कार है। टाटा पंच की यह एक शानदार एंट्री लेवल एसयूवी है। इसमें 1200 सीसी का तीन सिलेंडर इंजन है, जबकि ऑल्टो में 1000 सीसी का तीन सिलेंडर इंजन है। पंच के अलावा टाटा की नेक्सॉन उसकी दूसरी सबसे सफल कार है। साइज, इंजन, पावर, सेफ्टी, परफॉर्मेंस और फीचर्स यानी हर मामले में ऑल्टो से कोसों आगे की तकनीक से लैस पंच इस वक्त बाजार की सबसे लोकप्रिय गाड़ियों में शुमार है। इन सभी मामलों में उसकी ऑल्टो के10 से कोई तुलना नहीं है। फिर आप सोच रहे होंगे कि ऑल्टो की तुलना में पंच काफी महंगी होगी। लेकिन, ऐसा नहीं है। आपको ऑल्टो के टॉप मॉडल में जो चीजें मिलती हैं करीब-करीब वो सभी चीजें पंच के बेस मॉडल में है। इस वक्त ऑल्टो के10 का सबसे टॉप यानी वीएक्सआई प्लस एटी मॉडल की एक्स शो रूम कीमत 5.90 लाख रुपये है। वहीं टाटा पंच के बेस मॉडल प्यूर की एक्स शो रूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है। सेफ्टी के मामले में टाटा पंच एक सबसे बेहतरीन कार है। इसके बेस मॉडल में दो एयरबैग्स हैं। इसके अलावा इसकी बॉडी की मजबूती से दुनिया अवगत है। वहीं ऑल्टो के10 के टॉप मॉडल में भी दो एयरबैग्स हैं। दोनों कारों में पावर विंडों, पावर स्टीयरिंग सहित सभी बेसिक चीजें हैं। कई अन्य मामलों में पंच का बेस मॉडल ऑल्टो के10 के टॉप मॉडल पर भारी पड़ता है। वहीं ऑल्टो के टॉप मॉडल में आपको इनबिल्ट म्यूजिक सिस्टम मिलता है, जबकि पंच के बेस मॉडल में म्यूजिस सिस्टम नहीं है। सुदामा/ईएमएस 21 सितंबर 2023