भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के गोविंदपुरा थाना इलाके में 14 साल की किशोरी के साथ उसके इंस्टाग्राम फ्रैंड द्वारा कई बार दुष्कर्म किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना में आरोपी की मदद करने वाले उसके दो दोस्तो सहित एक युवती को भी आरोपी बनाया गया है। चारो के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाली 14 साल की किशोरी आठवीं कक्षा की छात्रा है। उसके माता पिता के बीच वैवाहिक संबध खत्म होने के बाद वह अपनी मॉ के साथ रहती है। उसकी मॉ अस्पताल में स्टाफ नर्स की नौकरी करती है। अकेले रहने के कारण छात्रा अक्सर अपने मोबाइल पर टाइम पास करती थी। बीते दिनो उसने मोबाइल पर इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी। थोड़े दिनो बाद ही उसकी इंस्टाग्राम के जरिये एक नाबालिग लड़के से दोस्ती हो गई और उनके बीच चैटिंग होने लगी। बाद में पता चला कि आरोपी किशोर भी उसके ही इलाके का रहने वाला है। इसके बाद किशोर का उसके घर आना जाना शुरु हो गया, और मुलाकात शुरु हो गई। स्टाफ नर्स होने के कारण नाबालिग की मां की अक्सर नाइट ड्यूटी रहती है, उसके रात भर नौकरी पर होने पर आरोपी नाबालिग उसके घर रात के समय भी पहुचं जाता था। आरोप है कि बीती 12 सिंतबर को छात्रा की मॉ नाईट ड्यूटी पर थी, इसका फायदा उठाकर आरोपी नाबालिग अपने दोस्तो सौरभ उसकी महिला मित्र तनू और गौरव के साथ रात साढ़े बारह बजे उसके घर जा पहुंचा। यहॉ बातचीत और मस्ती-मजाक के बीच ही आरोपी नाबालिग सहित युवती और उसके दोनो दोस्तो ने छात्रा को अशलील हरकते करने के लिये उकसाना शुरु कर दिया। इस दौरान सौरभ और उसकी महिला मित्र ने किशोरी के घर पर शारीरिक संबंध बनाते हुए कहा कि आजकल यह सब चलता है, और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। किशोरी उनके बहकावे में आ गई, इसके बाद आरोपी किशोर ने छात्रा के साथ शारीरिक संबध बना डाले। इसके बाद भी आरोपी उसके घर गये जहॉ एक युवक और युवती नाबालिग के घर पर खुद भी शारीरिक संबंध बनाते वहीं आरोपी किशोर छात्रा के साथ ज्यादती करता और उनका अन्य साथी बाहर चौकीदारी करता था। इसके बाद तीन-चार दिन में आरोपी ने दो बार किशोरी से ज्यादती की और छात्रा पर आगे भी संबध बनाने का दबाव डालने लगा लेकिन किसी अनहोनी के डर से छात्रा सहमत नहीं थी। बताया गया है की रात के समय किशोरी के घर अनजान लोगो के आने की भनक आस-पास के परिवार वालो को लग गई। पड़ोसियों ने इसके बारे में छात्रा की मॉ को बताते हुए उन्हें नजर रखने की हिदायत दी। मां ने तब बेटी से इसके बारे में पूछा तब उसने सारी बात बता दी। जानकारी लगने पर मॉ बेटी को लेकर गोविंदपुरा थाने पहुंची जहॉ पुलिस ने नाबालिग आरोपी उसके दो दोस्तो सौरभ, गौरव और सौरभ की महिला मित्र के खिलाफ बलात्कार, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओ में मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये हैं। जुनेद / 23 सितंबर