भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के कोहेफिजा थाना इलाके में डिवाइडर से बाइक टकराने से घायल युवक की इलाज के दौरान 13 दिन बाद मौत हो गई। उधर मिसरोद में निजी कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर की नहाने के बाद हार्ट अटैक आने से जान चली गई। पुलिस के अनुसार सिकंदर कुली ऐशबाग में रहने वाला 22 वर्षीय ताहा पुत्र हफीज फेब्रिकेशन का काम करता था। बीती 7 सितंबर को वह अपने रिश्ते के भाई के साथ बाइक से घूमने गया था। सिंगार चोली के पास अचानक उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी। घटना में ताहा को घातक चोंटे आई थी, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उसकी हालत लगातार नाजूक होती गई, आखिरकार बीते दिन उसने दम तोड़ दिया। वहीं मूल रुप से सतना निवासी 35 वर्षीय तनय द्विवेदी मिसरोद इलाके में रहते हुए मंडीदीप स्थित एक निजी कंपनी में प्रोडक्शन मैनेजर की नौकरी करते थे। उनके साथ रहने वाला युवक अन्य कंपनी में नौकरी करता है। उसने पुलिस को बताया की गुरुवार शाम काम से लौटने के बाद तनय नहाने के लिये चला गया था। नहाने के कुछ देर बाद उन्हें चक्कर आने लगे, और वह बेसूध हो गया। साथी युवक एम्बुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही तनय को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस को डॉक्टरो ने बातया की संभवत अचानक हार्ट अटैक आने से युवक की मौत हुई है। दोनो ही मामलो में संबधित थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। जुनेद / 23 सितंबर