कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के पूर्व महापौर और कोरबा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन भारतीय मजदूर संघ एनटीपीसी कार्यालय पहुंचे। वहा बीएमएस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से चुनावी चर्चा करते हुए अपने पक्ष में मतदान करने का प्रचार-प्रसार करने हेतु अपील की। स्वागत उद्बोधन में बीएमएस एनटीपीसी इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र राठौर ने कहा की निश्चित ही लखन लाल देवांगन महापौर रहते व विधानसभा के विधायक रहते हुए अनेक एतिहासिक विकास कार्य किए। इस बार बीएमएस पुरे कोरबा में बदलाव लाएगी और लखन लाल देवांगन को जीताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी। हमारा पूरा सहयोग लखन लाल देवांगन के लिए रहेगा। श्री देवांगन ने सभी बीएमसी की अधिकारी एवं कर्मचारियों को आस्वस्त किया कि जनता की हर मांग पूरी होगी। इस अवसर पर बीएमएस एनटीपीसी के अध्यक्ष सुरेंद्र राठौर, अपेक्स के महासचिव धर्मेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष भरत साहू, महामंत्री महेंद्र ठाकुर, गंगासागर सोनवानी, बन्नू साहू, लक्ष्मी नारायण जायसवाल, अनुसांगिक संगठन के पदाधिकारी के साथ दर्री मंडल अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद साहू, नारायण सिंह ठाकुर, पूर्व एल्डरमैन तुलसी प्रसाद ठाकुर, मंडल महामंत्री मनोज लहरे, महामंत्री संजय कुर्मवंशी, राज जायसवाल, अनिल यादव, सुनील भटपहरे, शक्तिकेन्द्र के संयोजक अजय बांधे, प्रकाश शर्मा, दीपक शर्मा, योगेश साहू, भाजयूमो प्रदेश कार्य समिति सदस्य भुपेन्द्र साहू, रवि साहू, सुमेधा वार्ड के पार्षद विजय साहू, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मुकुंद सिंह कंवर, राज व जयपाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।