राज्य
24-Sep-2023
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के एसईसीएल मानिकपुर खदान में संडे ड्यूटी, ओवरटाइम में एसईसीएल कर्मियों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। एटक, इंटक, सीटू, बीएमएस, एचएमएस पांचो श्रमिक संगठन आंदोलन कर रहें हैं। वही एसईसीएल के ख़िलाफ कर्मचारी तमाम आरोप लगा रहे हैं। महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र और मानिकपुर परिजना के आदेश अनुसार मानिकपुर परियोजना में संयुक्त श्रम संगठनों ने सन्डे ड्यूटी में कटौती और कर्मचारियों के साथ ओवरटाइम ड्यूटी में भेदभाव को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। सुबह पाली की ड्यूटी में कर्मचारी स्वयं से काम पर नही गए, वही मानिकपुर जीएम ऑफिस के सामने पांचों श्रमिक संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया। इस आंदोलन से एसईसीएल को करोड़ो का नुकसान होने की संभावना हैं।