खेल
26-Sep-2023
...


शुभमन सहित पांच खिलाड़ी बाहर खिलाड़ी तीसरे वनडे से बाहर! धुरंधरों के लिए बनाएंगे जगह, ऑस्ट्रेलिया पर क्लीन स्वीप का खतरा राजकोट (ईएमएस)। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सहित पांच खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को होने वाले तीसरी और अंतिम एकदिवसीय के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। इन खिलाड़ियों को विश्वकप को देखते हुए आराम दिया गया है जबकि पहले दो मैचों से बाहर रहे कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव की वापसी हुई है। भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 से आगे है और उसका लक्ष्य तीसरा मैच जीतकर सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करना रहेगा। इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी। उन्हें पिछले मैच में आराम दिया गया था। वहीं ऑलराउंडर अक्षर पटेल को विश्व कप से पहले अपनी चोट से उबरने के लिए इस मैच में भी शामिल नहीं किया गया है। बीसीसीआई के अनुसार शुभमन और ऑलराउंडर शार्दुल को कुछ दिनों के लिए आराम दिया गया है। बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि कार्यभारत प्रबंधन की नीति के अनुसार बुमराह को विश्राम दिया गया है। वहीं रोहित , विराट , हार्दिक और कुलदीप की टीम में शामिल किये गये हैं। पिछले कुछ समय से लगातार खेल रहे गिल के अलावा शार्दुल ठाकुर को भी तीन-चार दिन का आराम दिया जाएगा।’’ सूर्यकुमार यादव को इस मैच में शायद ही जगह मिले। इस मैच में आर अश्विन की जगह पर अंतिम ग्यारह में स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है। संभावित अंतिम ग्यारह इस प्रकार है : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी। गिरजा/ईएमएस 26सितंबर 2023