भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के शाहपुरा थाना इलाके में रविवार अलसुबह अज्ञात कार ने सड़क पर सफाई कर रही निगम की महिला सफाईकर्मी को जोरदार टक्कर मार दी। तेज रफ्तार कार की टक्कर से महिला उछलकर सड़क पर बने डिवाइडर से सिर के बल जा टकराई जिससे उसका सिर बूरी तरह फटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। निगम कर्मचारी अनिन श्रवण ने बताया कि 1100 क्वार्टर पर रहने वाली 44 वर्षीय माया भाई नगर निगम में सफाई कर्मचारी थी। रविवार सुबह करीब 6 बजे माया बाई वार्ड 52 में स्थित शाहपुरा रोड पर सड़क किनारे सफाई कर रही थी।उसी दौरान काले रंग की तेज रफ्तार कार ने माया भाई को जोरदार टक्कर मार दी। कार की चपेट में आई माया भाई उछलकर सिल के बल सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई। जिससे उनका सिर बुरी तरह फट गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में महिला के शव को 1250 अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलने पर महिला के परिवार वालो सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी अस्पताल पहुंच गए। गुस्साए लोगो ने हादसे को लेकर जमकर हंगामा करते हुए निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर मुआवजा सहित मृतका के परिवार वालो को नौकरी देने की मांग की। निगम यूनियन के कर्मचारी नेता अनिल श्रवण ने बताया कि अधिकारियो द्वारा मृतक महिला के पति और बेटे को निगम में नौकरी दी गई है, साथ ही अधिकारियों ने सहायता राशि के रूप में 2 लाख की रकम परिवार वालों को दी है। अनिल श्रवण का कहना है, कि निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों को सुबह के समय काम पर बुलाया जाता है, वहीं ठंड के दिनों में कोहरा होने के कारण कुछ नजर नहीं आता जिसके कारण निगम कर्मचारी हादसे का शिकार होते रहते हैं। उन्होंने मांग की है, कि सर्दियों के दिनों में सफाई कर्मचारियों का टाइम सुबह 6 बजे के स्थान पर 8 बजे किया जाए जिससे सभी कर्मचारियो की सुरक्षा और उनका पारिवारिक संतुलन भी बना रहे। उनका कहना है कि इतनी सुबह काम पर आने से सफाई कर्मचारी ना अपने बच्चों को तैयार कर स्कूल भेज पाते हैं, और ना ही उनके दूसरी जरूरतो का ध्यान रख पाते हैं, जिसके कारण कर्मचारी भी तनाव में रहते हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के आधार पर फरार आरोपी कार चालक की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है। जुनेद / 19 नवंबर