खेल
21-Nov-2023
...


-भारतीय कोच ने कहा- हमने जो कुछ भी दिया उस पर गर्व है अहमदाबाद (ईएमएस)। भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि उन्हें अपने सभी खिलाड़ियों पर बेहद गर्व है, उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की विशेष प्रशंसा की। फाइनल में हारने के बावजूद भारत के मुख्य कोच अभी भी पूरे अभियान के दौरान अपनी टीम के प्रयासों पर गर्व से भरे हुए थे। राहुल द्रविड़ ने कहा, हमने वास्तव में अच्छा अभियान चलाया। मुझे वास्तव में लड़कों पर गर्व है, जिस तरह से हमने इस टूर्नामेंट के दौरान खेला, जिस तरह की क्रिकेट हमने खेली, जिस तरह की क्रिकेट हमने इस टूर्नामेंट के दौरान खेली, मुझे लगा कि वह काफी असाधारण थी। मुझे वास्तव में इस पर गर्व है प्रयास, हमने जो कुछ भी दिया उस पर गर्व है। वहीं, इस बीच इस हार को लेकर कई तरह के पहलु सामने आए। कुछ लोगों ने भारतीय टीम के लिए अंपायर रिचर्ड केटलबोरो एक बार अशुभ बताया। दरअसल, रिचर्ड केटलबोरो भारतीय टीम की कई बड़े हार के चश्मदीद रहे हैं। पिछले10 साल से यह बदस्तूर जारी है।आज एक बार फिर से रिचर्ड केटलबोरो के सामने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप फाइनल में हार का सामना पड़ा।बता दें कि टीम इंडिया की हार और अंपायर रिचर्ड केटलबोरो का कनेक्शन साल 2014 में शुरू हुआ था, जो इस बार भी बकरार रहा। याद दिला दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था उस समय भी रिचर्ड केटलबोरो ने अंपायर की भूमिका निभाई थी। इसके बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2015 सेमीफाइनल में हार गई थी। उस मैच में रिचर्ड केटलबोरो ने अंपायरिंग की थी। टी20 वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल में वेस्टइंडीज ने भारत को हराया,उस वक्त भी रिचर्ड केटलबोरो ने अंपायरिंग की थी। 2017 में भारतीय टीम ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया और टीम फाइनल में पहुंची, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी उस मैच में भी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो थे। इतना ही नहीं इसके 2 साल बाद वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा उस मैच में बतौर अंपायर रिचर्ड केटलबोरो थे। वहीं, यही इतिहास दोहराते हुए वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भीऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ही थे। वहीं अब सोशल मीडिया पर यूजर्स रिचर्ड केटलबोरो को पनौती कह रहे है। कि जब जब रिचर्ड केटलबोरो भारत की अगुवाई मैच में अंपायर बने टीम को हार का सामना कर पड़ा। बता दें कि भारत ने घरेलू सरजमीं पर फाइनल में पहुंचने के लिए लगातार दस मैच जीते, लेकिन फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलियाई की हार का सामना करना पड़ा। जिसने खेल के सभी पहलुओं में अच्छा प्रदर्शन करते हुए विजेताओं को छह विकेट से हरा दिया। सुदामा/ईएमएस 21 नवंबर 2023