व्यापार
02-Dec-2023
...


- सेंसेक्स 492 अंक मजबूत होकर 67,481 पर बंद - निफ्टी 134 अंक बढ़कर 20,267 पर बंद मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी फेडरल रिजर्व और अन्य प्रमुख केंद्रीय बैंकों ने ऊंची मुद्रास्फीति पर काफी हद तक काबू पा लिया है और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद भी बढ़ गई है, जिससे उत्साहित होकर भारत और दूसरे देशों के बाजार में शुक्रवार को तेजी रही। बेंचमार्क निफ्टी तो रिकॉर्ड ऊंचाई पर प​हुंच गया। निफ्टी 135 अंक की तेजी के साथ अपने पिछले उच्चतम स्तर 20,192 को लांघकर 20,268 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक 20,292 तक पहुंच गया था। सेंसेक्स भी 493 अंक चढ़कर पर बंद हुआ। बीते पांच महीने में सूचकांकों के लिए यह बीता हफ्ता अच्छा साबित हुआ। देसी-विदेशी निवेशकों की लिवाली से बीते सप्ताह निफ्टी में 2.4 फीसदी और सेंसेक्स में 2.3 फीसदी तेजी दर्ज की गई। बीते सप्ताह गुरुनानक जयंती के अवसर पर सोमवार को अवकाश रहने की से पांच में से चार कारोबारी ‎दिनों में शेयर बाजार में कारोबार हुआ। मंगलवार को बाजार में सपाट लेकिन हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 50 अंक मजबूत होकर 66,020 पर खुला और 204.16 अंकों की बढ़त के साथ 66,174.20 अंकों के स्तर पर जबकि निफ्टी 95.00 अंक मजबूत होकर 19,889.70 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 30 अंक की मजबूती के साथ 19,820 के स्तर पर खुला और 95.00 अंक मजबूत होकर 19,889.70 के लेवल पर बंद हुआ। शेयर बाजार में बुधवार को मजबूती के साथ कारोबार होता दिखा। बीएसई सेंसेक्स 350 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ 66,500 पर खुला और 727.71 अंकों की बढ़त के साथ 66,901.91 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 120 अंकों की मजबूती के साथ सितंबर के बाद पहली बार 20000 पर खुला और 206.90 अंक मजबूत होकर 20,096.60 के लेवल पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 118.2 अंक चढ़कर 67,020.11 पर खुला और 86.53 अंक मजबूत होकर 66,988.44 पर बंद हुआ। निफ्टी 39.55 अंक बढ़कर 20,136.15 पर खुला और 36.56 अंक मजबूत होकर 20,133.15 पर बंद हुआ। शेयर बाजार में दिसंबर महीने की धमाकेदार शुरुआत हुई है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 271 अंक बढ़कर 67,260 पर खुला और 492.75 अंक मजबूत होकर 67,481.19 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 90 अंकों की तेजी के साथ 20,223 के स्तर पर खुला और 134.75 अंकों की बढ़त के साथ 20,267.90 के स्तर पर बंद हुआ। सतीश मोरे/02‎दिसंबर ---