-सिर्फ एक चीज रखती है अलग-अलग नईदिल्ली (ईएमएस)। सोशल मीडिया पर ऐसी कई बहनों की स्टोरी शेयर की जाती है जिनकी बॉन्डिंग देखकर कुछ को जलन भी होने लगती है। लेकिन आज की तिडवा बहनों की कहानी थोड़ी अलग है। हम बात कर रहे हैं हन्नाह, कैथरीन और नदिआ कपासो की। ये तीनों बहनें एक साथ जन्मी हैं। यानी ये ट्रिप्लेट्स हैं। 27 साल की उम्र में भी इन बहनों का प्यार ऐसा है कि ये एक-दूसरे से अलग नहीं रह पाती। उन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे आप आईने में एक ही शख्स को तीन तरफ देख रहे हैं। लुक्स से लेकर उनके कपड़े भी एक जैसे ही होते हैं। अब इन बहनों ने अपने पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ खुलासे किये हैं। ये बहनें खुद को दुनिया की सबसे खूबसूरत ट्रिप्लेट्स बताती हैं। इनके कपड़े भी ज्यादातर एक जैसे ही होते हैं। इतना ही नहीं, इन्होने एक जैसी सर्जरी भी करवा रखी है। तीनों ने ही लिप फिलर्स, फेशियल फिलर्स और नाक की सर्जरी एक साथ करवाई। इन तीनों की लाइफस्टाइल को लेकर कई बार इनकी आलोचना भी की जा चुकी है। लेकिन न्यूयॉर्क की रहने वाली इन बहनों पर इसका कोई असर नहीं होता।इन बहनों ने खुलासा किया कि वो अपनी ज्यादातर चीजें शेयर करती हैं। उनके वार्डरोब के कपड़े कोई भी पहन सकता है। इतना ही नहीं, वो अपना मेकअप भी शेयर करती हैं। सभी को एक-दूसरे के मोबाइल का पासवर्ड, कंप्यूटर का पासवर्ड पता है। हेल्थ एंड हाइजीन की चीजें भी वो शेयर करती हैं। लेकिन एक चीज उनकी रात को एक साथ नहीं सोती। उनके बेड अलग-अलग हैं। उनके घर में चार कमरे हैं और तीनों बहनें अलग-अलग रूम्स में सोती हैं। बता दें कि दुनिया में बहनों का प्यार काफी मजबूत माना जाता है। भले ही आपस में बहनों के बीच कितनी भी लड़ाइयां हो जाए, लेकिन पब्लिकली वो एक-दूसरे के सपोर्ट के लिए भिड़ जाती हैं। सुदामा/ईएमएस 03 दिसंबर 2023