व्यापार
06-Dec-2023
...


-सुरक्षा के मामले में मारुति की गाड़ियां हमेशा से ही पीछे नई दिल्ली (ईएमएस)। कम्पटीशन को देखते हुए मारुति सुजुकी कंपनी ने 2016 में ब्रेजा के पहले जनरेशन को भारत में लॉन्च किया था। आज के समय में मारुति ब्रेजा फ्यूल एफिसिएंट इंजन और एडवांस फीचर्स से लैस है। लेकिन सेफ्टी एक ऐसा क्षेत्र है जहां मारुति की गाड़ियां हमेशा से ही पीछे रही हैं और इसी का फायदा टाटा जैसी कंपनियां उठा रही हैं। टाटा मोटर्स भी इस सेगमेंट में नेक्सॉन एसयूवी की बिक्री कर रही है, जो कि अपनी दमदार बिल्ड क्वालिटी और सेफ्टी फीचर्स के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। टाटा नेक्सॉन 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग से लैस है। कारों को सेफ्टी रेटिंग देने वाली एजेंसी ग्लोबल एनसीएपी ने इसे एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में सुरक्षित माना है। अगर आपको मारुति ब्रेजा पसंद नहीं है तो आप बेशक टाटा नेक्सॉन पर अपना पैसा लगा सकते हैं। आइये टाटा नेक्सॉन के बारे में जानते हैं विस्तार से। नेक्सान एसयूवी में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलते हैं। इसमें पहला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 120 बीएचपी पॉवर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 115 बीएचपी पॉवर और 260 एनएम टॉर्क का आउटपुट देता है। ट्रांसमिशन विकल्प में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और एक नया 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) शामिल है। सुदामा/ईएमएस 06 दिसंबर 2023