राज्य
26-Jan-2024
...


हैदराबाद, (ईएमएस)। राष्ट्रीय खनिक एनएमडीसी ने हैदराबाद में खनिज भवन और पूरे भारत में अपनी खनन परियोजनाओं में भारत का 75वां गणतंत्र दिवस मनाया। एनएमडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी ने मुख्यालय के वरिष्ठतम कर्मचारी श्री जैलाबुद्दीन के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। एनएमडीसी के निदेशक (उत्पादन) दिलीप कुमार मोहंती, निदेशक (तकनीकी) विनय कुमार और मुख्य सतर्कता अधिकारी बी विश्वनाथ भी समारोह में उपस्थित थे। श्री मुखर्जी ने गणतंत्र दिवस के अपने संबोधन में कहा कि “नागरिकों के रूप में हम अपनी व्यक्तिगत पहचान से परे हैं और एक ऐसा समुदाय हैं जो साझा मूल्यों और समान नियति से बंधे हुए हैं। ऐसे में, राष्ट्र निर्माण हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी बन जाती है।“ सामूहिक जिम्मेदारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि “देश के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक के रूप में हमारे कंधों पर भारत और उसके लोगों के प्रति एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। एनएमडीसी का विजन एक वैश्विक पर्यावरण-अनुकूल खनन कंपनी के रूप में उभरना है जो न केवल वर्तमान की जरूरतों को पूरा करे , बल्कि आने वाली पीढ़ियों की जरूरतों की रक्षा भी करे और एनएमडीसी का यह विजन राष्ट्र के लिए एक वादा है जिसे हम अवश्य पूरा करेंगे।“ गणतंत्र दिवस 2024 को मनाते हुए एनएमडीसी ने कर्मचारियों और हितधारकों के लिए इंडोर गेम्स और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। समारोह के दौरान शतरंज, टेबल टेनिस, कैरम और कुछ टेलेंट खेलों के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।