राज्य
30-Oct-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। कई वार्डों में दिनों-दिन कचरा नहीं उठने से गलियां, सड़कें और चौक-चौराहे कचरे के ढेर में तब्दील हो गए हैं। वार्डवासियों का आरोप है कि निगम के सफाईकर्मी कई दिनों से नियमित रूप से ड्यूटी पर नहीं पहुंच रहे, जिससे पूरे इलाके में दुर्गंध और मच्छरों का आतंक फैल गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कचरा वाहन न तो सुबह आते हैं, न शाम को, जिसके चलते डिब्बे भरकर सड़क पर बहने लगते हैं। जगह-जगह मवेशियों और आवारा कुत्तों की भीड़ कचरे के ढेरों के आसपास जुटी रहती है, जिससे लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया है। नागरिकों ने बताया कि उन्होंने कई बार नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन न तो कोई सफाईकर्मी भेजा गया, न स्थिति में कोई सुधार हुआ। कुछ इलाकों में तो कचरे के ढेरों से बदबू इतनी फैल चुकी है कि लोगों को दरवाजे-खिड़कियां बंद रखनी पड़ रही हैं। स्थानीय निवासियों ने निगम प्रशासन से तत्काल एक्शन की मांग की है, ताकि शहर को गंदगी और मच्छरजनित बीमारियों से राहत मिल सके। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर सफाई व्यवस्था जल्द दुरुस्त नहीं हुई, तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।