क्षेत्रीय
12-Feb-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। बैरागढ़ थाना इलाके में हुए दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय वृद्व की आग की चपेट में आकर जलने से मौत हो गई। घटना दो दिन पहले की है। बताया गया है की मृतक लकवा की बीमारी से पीड़ित थे, और यहॉ अकेले रहते थे। सर्दी से बचने के लिये वह रात के समय बिस्तर से थोड़ी दूरी पर आग जला लेते थे। इसी आग ने उनके बिस्तर को अपनी चपेट में ले लिया था। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के इंदिरा नगर में रहने वाले 60 वर्षीय सुरेश यादव जमीन पर सोते थे। उनका पूरा बिस्तर कंबल आदि सब जमीन पर ही होता था। इन दिनो अधिक सर्दी होने के कारण सर्दी से बचाव के लिये वह बिस्तर के पास थोड़ी दूरी पर तापने और कमरे में गर्मी के लिये आग जला लेते थे। आशंका है कि उनका बिस्तर पास में लगी आग की चपेट में आ गया, वहीं लकवा ग्रस्त होने के कारण सुरेश भी अपने आप को बचा नहीं सके। दो दिन पहले रात करीब नौ बजे आस पास के लोगो ने उनके कमरे से धुआं निकलते देख जैसै-तैसै भीतर जाकर आग बुझाने का प्रयास करते हुए उनके परिवार वालो को हादसे की सूचना दी। जब तक उन्हें आग की चपेट से बचाया गया जब तक उनकी छाती और पेट सहित शरीर बहुत अधिक जल गया था। परिवार वालो ने उन्हें इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया जहॉ इसके बाद शनिवार देर रात उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए आगे की जॉच शुरु कर दी है। जुनेद / 12 फरवरी