क्षेत्रीय
26-Feb-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। पिपलानी थाना इलाके में रहने वाली एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जॉच में फिलहाल खुदकुशी के सही कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन परिवार वालो ने पुलिस को मृतका विवाहिता के बीमारी के कारण मानसिक तनाव में रहने की बात बताई है। पुलिस के मुताबिक इलाके में स्थित बाल विहार आनंद नगर, पिपलानी में रहने वाली 35 वर्षीय संगीता मीणा पति पवन मीणा घरेलू महिला था। किराए पर ठेले देने का काम करने वाले पवन और संगीता के दो बच्चे है, पवन के माता-पिता भी एक ही मकान मे साथ में ही रहते है। मकान बड़ा होने के कारण परिवार के सभी लोग अपने-अपने कमरे में रहते हैं। संगीता मीणा बीमारी से पीड़ीत थी, उनका इलाज चल रहा था, लेकिन अधिक फायदा न होने के कारण वह अधिकतर अपने अलग कमरे में ही रहती थी। बीती रात करीब 10 बजे पति पवन काम से वापस घर आया। संगीता के कमरे में जाने पर उसे कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी आवाजे देने पर भी न तो दरवाजा खुला और न ही भीतर से पत्नि संगीता ने कोई जवाब दिया। इसके बाद परिवालो ने दरवाजा तोड़ दिया। भीतर जाकर देखने पर संगीता की शव फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके की जॉच के बाद संगीता का शव पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं मिलने से आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है। वहीं परिवार वालो से शुरुआती बातचीत में यह बात सामने आई है की अपनी बीमारी को लेकर संगीता डिप्रैशन में रहने लगी थी। आशंका है कि बीमारी के कारण मानसित तनाव में आकर ही उन्होनें यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। पुलिस आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 26 फरवरी