व्यापार
29-Feb-2024
...


मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी तथा कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच गुरुवार को रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ खुला। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव तथा विदेशी कोषों की सतत निकासी से हालांकि रुपये की धारणा प्रभावित हुई। बाजार भागीदारों को आज जारी होने वाले सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के आंकड़ों का इंतजार है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.88 प्रति डॉलर पर खुला और फिर एक पैसे टूटकर 82.89 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से दो पैसे की बढ़त है। रुपया बुधवार को 82.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.86 पर था। सतीश मोरे/29फरवरी ---