व्यापार
24-Dec-2025
...


सेंसेक्स 116, निफ्टी 35 अंक नीचे आया मुंबई (ईएमएस) । भारतीय शेयर बाजार बुधवार को हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। आज कारोबार के दौरान तेल और गैस, फार्मा और आईटी शेयरों में भरी बिकवाली रही जिससे भी बाजार गिरा है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स अंत में 116.14 अंक नीचे आकर 85,408.70 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 35.05 अंक फिसलकर 26,142.10 पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान बीएसई पर ट्रेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति सुजुकी के शेयरों में बढ़त रही जबकि टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, सन फार्मा और एशियन पेंट्स के शेयर गिरे। वहीं एनएसई पर श्रीराम फाइनेंस और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरों में उछाल रहा जबकि इंडिगो और डॉ. रेड्डीज लैब्स के शेयर गिरे। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.28 फीसदी की बढ़त रही, जबकि निफ्टी मिडकैप में 0.60 फीसदी तेजी रही। आज निफ्टी ऑयल एंड गैस के शेयरों में सबसे अधिक 0.76 फीसदी की गिरावट रही। वहीं मेटल और फार्मा सेक्टर के शेयर भी गिरे जबकि दूसरी ओर निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 0.44 फीसदी की बढ़त रही। इसके अलावा रियल्टी व मेटल सेक्टर में भी बढ़त रही। गिरावट का एक कारण निवेशकों के सर्तकता बरतने को भी माना जा रहा है। जिससे बाजार सीमित दायरे में बना रहा। इससे पहले आज सुबह बाजार की शुरुआत सपाट रही। सुबह सेंसेक्स 140.75 अंकों की बढ़त के साथ 85,665.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 39.10 अंकों की बढ़त के साथ 26,216 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं दुनिया भर के बाजारों की बात करें तो अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी रही जिससे बाजार को सहारा मिला। गिरजा/ईएमएस 24 दिसंबर 2025