व्यापार
24-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को भारतीय रुपया 13 पैसे की गिरावट के साथ ही 89.76 पर बंद हुआ। आज सुबह भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 89.51 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो मंगलवार के बंद भाव 89.63 की तुलना में 12 पैसे अधिक है। वहीं अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआत में 89.56 पर खुला और कारोबार के दौरान 89.65 तक भी पहुंचा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बाजार में लगभग 3 लाख करोड़ रुपये की पर्याप्त नकदी उपलब्ध कराने की घोषणा ने रुपये को मजबूती दी। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की ताकत को दिखाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 फीसदी नीचे आकर 97.87 पर रहा। गिरजा/ईएमएस 24 दिसंबर 2025