राष्ट्रीय
03-Mar-2024
...


-भाजपा ने आसनसोल से बनाया था अपना उम्मीदवार आसनसोल,(ईएमएस)। भोजपुरी के जाने-माने स्टार पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। भाजपा ने उन्हें पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। गौरतलब है कि आसनसोल से फिलहाल टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं। भाजपा ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, इसमें पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भोजपुरी स्टार पवन सिंह का नाम भी शामिल किया गया था। इस पर पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को हृदय से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया और आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…। इस पोस्ट के बाद टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने चुटकी लेते हुए एक रिपोस्ट किया और लिखा, पश्चिम बंगाल वासियों की अदम्य भावना और ताकत। गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को पवन सिंह ने अपने नाम का ऐलान होने पर बीजेपी आलाकमान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया था। उन्होंने तब सोशल मीडिया पर ही लिखा था, कि आसनसोल लोकसभा सीट से मुझे उम्मीदवार बनाए जाने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के सभी माननीय महानुभावों का वंदन-अभिनंदन करता हूं। इसके बाद रविवार को उन्होंने चुनाव लड़ने से ही मना कर दिया, इसे लेकर सियासी गलियारे में तरह-तरह की बातें हो रही हैं, जबकि नेता चुटकी ले रहे हैं। यहां बतलाते चलें कि अभिनेता से नेता बने टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बंगाल की आसनसोल सीट से ही मौजूदा सांसद हैं। ऐसे में उन्हें चुनावी मैदान में ललकारने के लिए ही बीजेपी ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को मैदान में उतारा था। हिदायत/03मार्च24