व्यापार
02-Apr-2024
...


सेंसेक्स 110 अंक, निफ्टी 8.70 अंक गिरा मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल रहा। वै‎श्विक शेयर बाजार से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही विदेशी निवेशकों की निकासी से बाजार में मुनाफावसूली हावी रही जिसका प्रभाव भारतीय बाजार पर भी पड़ा। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 110.64 अंक करीब 0.15 फीसदी नीचे आकर 73,903.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8.70 अंक तकरीबन 0.04 फीसदी नीचे आकर 22,453.30 के स्तर पर बंद हुआ। रियल्टी, मेटल, ऑयल और गैस, मीडिया, बिजली और ऑटो सेक्टर के शेयर बढ़े। कारोबार के दौरान टाटा उपभोक्ता उत्पाद, एमएंडएम , बीपीसीएल, बजाज ऑटो और अडानी पोर्ट के शेयर ऊपर आये जबकि निफ्टी के शेयरों को सबसे ज्यादा लाभ हुआ। वहीं हीरो मोटोकॉप, एचसीएल टेक्नोलोजीज , कोटक महिन्द्रा बैंक , आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई लाईफ इंशयूरेंस को नुकसान हुआ। वही गत दिवस बाजार भारी उछाल पर बंद हुआ था। इससे पहले आज सुबह शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 222.02 अंक गिरकर 73,792.53 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 47.65 अंक गिरकर 22,414.35 पर कारोबार कर रहा था। बाद में बेंचमार्क सूचकांकों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयर गिरावट में ट्रेड कर रहे थे। दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और टाइटन के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। एशियाई बाजारों में सियोल निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि टोक्यो, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में थे। वॉल स्ट्रीट सोमवार को गिरावट पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गत दिवस 522.30 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। गिरजा/ईएमएस 02 अप्रैल 2024