व्यापार
03-Apr-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव के बीच ही बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी हालांकि घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं आया अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेज (ब्रेंट क्रूड) 89.03 डॉलर प्रति बैरल है जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 85.18 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। देश में सरकारी तेल कंपनियों ने 3 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 94.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.55 रुपये प्रति लीटर.नोएडा में पेट्रोल 95.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.14 रुपये प्रति लीटर जबकि गुरुग्राम में पेट्रोल 94.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.14 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। वहीं गाजियाबाद में पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.75 रुपये प्रति लीटर है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर पर है। पंजाब के चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर पर है। हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर, जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर पर है। देश के चारों महमहानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम पहले की तरह बने हुए हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.19 रुपये और डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई हैं। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.93 रुपये और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर पर हैं। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर पर हैं। गिरजा/ईएमएस 03 अप्रैल 2024