व्यापार
03-Apr-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। घरेलू बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई है। इन दोनो ही कीमती धातुओं की वायदा भाव में आज बढ़त रही। दोनों के वायदा भाव की आज तेज शुरुआत हुई। इससे सोने के वायदा 70 हजार रुपये की और बढ़ रहे हैं। वहीं चांदी 78 हजार रुपये से ऊपर पहुंच गयी है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने और चांदी की वायदा कीमतों में तेजी रही। इसके साथ ही सोने के भाव शीर्ष स्तर पर पहुंच गये। इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी बढ़त आई है। सोने के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क जून अनुबंध आज 309 रुपये बढ़कर 69,309 रुपये के स्तर पर खुला। यह अनुबंध 470 रुपये की तेजी के साथ 69,398 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। एक समय ये 69,432 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 69,309 रुपये के भाव पर दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया। सोने का अप्रैल अनुबंध सोमवार को 69,487 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। चांदी के वायदा भाव की शुरूआत भी आज बढ़त पर हुई। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मई अनुबंध आज 163 रुपये बढ़कर 77,189 रुपये के भाव पर खुला। पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। कॉमेक्स पर सोना 2,301.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। इस पिछला बंद भाव 2,281.80 डॉलर था। ये 24 डॉलर की तेजी के साथ 2,305.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 2,308.80 डॉलर के भाव पर उच्च स्तर हासिल किया। वहीं कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 26.26 डॉलर के भाव पर खुले। इसका पिछला बंद भाव 25.92 डॉलर था। गिरजा/ईएमएस 03 अप्रैल 2024