क्षेत्रीय
16-Apr-2024


जिले के 41779 किसानों से 306167 मेट्रिक टन गेंहॅूं की खरीदी कलेक्टर ने निर्वाचन संबंधी कार्यवाहियों की समीक्षा की सीहोर,(ईएमएस)। जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में सीएम हेल्पलाइन, लंबित एवं समय सीमा वाले पत्रों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को कहा कि वो प्राप्त आवेदनों के निराकरण के मामलो में तेजी लाने के साथ ही प्रकरणों का त्वरित संतुष्टिपूर्ण निराकरण करते हुए विभागीय रैंकिंग में 80 प्रतिशत से बनाये रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि ऐसे आवेदन जो मांग, बजट से संबंधित है उन आवेदनों को फोर्स क्लोज कराने की कार्यवाही की जाए। वहीं ऐसे आवेदन जिनका निराकरण प्रदेश स्तर पर होना है उन पत्रों के संबंध में निराकरण के निहित बिंदुओं व कारणो का स्पष्ट उल्लेख कर विभाग प्रमुख को प्रेषित किए जाए ताकि समय सीमा में सम्पूर्ण कार्यवाही होकर प्रकरण निराकृत हो सकें। कलेक्टर श्री सिंह ने लोकसेवा गारंटी, आरसीएमएस, भूमि अधिग्रहण न्यायालय तथा आयोग के पत्रों पर कार्यवाही के साथ ही अनेक विभागों के विभागीय कार्य की समीक्षा की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अशीष तिवारी, अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, श्री आनंद सिंह राजावत, नितिन टाले, डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह, सभी एसडीएम सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। ईएमएस/ विमल जैन / 16 अप्रैल 2024