क्षेत्रीय
16-Apr-2024
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) मतदाता जागरूकता के क्रम में मंगलवार को प्रोफेसर राजेद्र सिंह विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें छात्रों से अपने अभिभावकों व पड़ोसियों को मतदान के लिए प्रेरित करने अपील करने को कहा गया।कार्यक्रम में आयोजकों ने कहा कि युवा विद्यार्थियों से कहा कि वह घर के लोगों और पड़ोसियों को मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्हें 07 मई को बूथ पर जाकर मतदान करने के लिए जागरूक करें। लोकसभा निर्वाचन 2024 अतर्गत मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे मतदान के प्रति नागरीको मे जागरूकता लाने के लिये निर्वाचन साक्षरता क्लब की गतिविधियां आयोजित की गई।इसके बाद में युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। सभी से कहा कि निर्भीक होकर बिना लालच अपने अपने मत का प्रयोग करें। मत के अधिकार से वंचित न होने का संकल्प दिलाया। हिमांशु शर्मा ने कहा कि जाति, धर्म से परे होकर मतदान करें इसी के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 1950 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी जा सकती है। जिससे कि वह अपना वोटर कार्ड सहित अन्य जानकारियां ले सकते हैं। विद्यालय व कॉलेज में गठित चुनावी साक्षरता क्लब को सक्रिय बनाने को कहा ताकि सभी बच्चे अपने अभिभावकों को चुनाव में भाग लेने के लिए प्रेरित कर सकें। विशाल गौतम ने कहा कि आप अपने आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। प्रत्येक छात्र कम से कम 15 लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक कर अपनी जिम्मेदारी निभाए। प्रबन्धक डा०आर.पी.सिंह ने कहा इसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया गया है।सभी अतिथियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्या संतोष यादव ने कहा कि विश्व के सबसे लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने में सहभागी बनने को कहा।जिससे इस बार के चुनावों में यह प्रतिशत बढ़ सके और लोग राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभा सके।कार्यक्रम में ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा,डॉ आरपी सिंह,श्रीमती संतोष यादव,नरेंद्र प्रताप,नरेंद्र सिंह,उमेश चंद्र,रजनीश निगम,मयंक यादव, हेमंत सिंह,अमरेंद्र तिवारी,कल्पना गुप्ता,राधिका यादव,जीशान,कीर्ति यादव,पंकज झा,अनु आहूजा, सिदरा अंसारी,सिप्रा आदि मौजूद रहे। ईएमएस