राज्य
17-Apr-2024


हजारीबाग(ईएमएस)। हजारीबाग में महिला सशक्तिकरण का अद्भुत नजारा रामनवमी के दौरान देखने को मिला जहां महिलाएं हाथ में तलवार और लाठी के साथ करतब दिखाया । परंपरा के अनुसार आर्य समाज द्वारा संचालित आर्ष कन्या गुरुकुल की ओर से नवमी का शौर्य शोभायात्रा निकाला गया । इस दौरान 275 आर्ष कन्या गुरुकुल की 275 ब्रहमचारी और ब्रहमचारिणियों ने शानदार तलवार बाजी,लाठी और अन्य साहसिक खेलों का प्रदर्शन कर लोगों को दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर कर दिया । लाठी के साथ साथ बालक और बालिकाओं का बैंड दस्ता भी चल रहा था । गुरुकुल के बच्चों ने इस दौरान मुख्य सड़क पर जमकर लाठियां भांजी । जुलूस में रथ और घोड़े भी शामिल किए गए । रथ पर आर्य समाज के प्रतिनिधि सवार थे । वहीं घोड़े पर रानी लक्ष्मीबाई बनी बेटियां हाथ में तलवार लेकर शौर्य और वीरता का साक्षी बनी । सैयद शाकिर गिलानी / 8 : 10 / 17 अप्रैल 24