अंतर्राष्ट्रीय
21-Apr-2024
...


वॉशिंगटन(ईएमएस)। बुल्‍गार‍िया के नास्त्रेदमस कहे जाने वाले बाबा वेंगा की ज्‍यादातर भव‍िष्‍यवाण‍ियां सच हुई हैं। उन्‍होंने यूक्रेन में चेरनोबिल आपदा, राजकुमारी डायना की मृत्यु, न्यूयॉर्क में 9/11 अटैक और यहां तक क‍ि अपनी मौत के बारे में भी बिल्‍कुल सटीक भव‍िष्‍यवाणी की थी, जो बिल्‍कुल सच साबित हुई थी। 2024 के लिए उनकी भविष्यवाणी में कहा गया है कि ईरान के साथ तनाव में ब्रिटेन और अमेरिका सहित सभी पश्चिमी देशों के इजरायल के समर्थन में खड़े होने की संभावना है। ईरान रूस का समर्थन करता है और पुतिन यूक्रेन को खत्म करने के लिए स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। अगर ऐसा हुआ तो परमाणु युद्ध की ओर हालात बढ़ सकते हैं। अगर रूस ने जंग शुरू की तो अमेर‍िका और पश्च‍िमी देश चुप नहीं बैठेंगे। ईरान को सजा देने के ल‍िए इजरायल को ताकत देंगे। उसे हथ‍ियार, गोला-बारूद मुहैया कराएंगे। क्‍योंक‍ि उनका तो एक ही सपना है, हम पुतिन को यूक्रेन में जीतने नहीं दे सकते, हम ईरान को इजरायल को नष्ट करने नहीं दे सकते। हम जितना मजबूत होंगे, हम उतने ही सुरक्षित रहेंगे।सबसे ज्‍यादा डराने वाली भव‍िष्‍यवाणी उन्‍होंने 2024 के ल‍िए की थी, ज‍िसमें तृतीय विश्व युद्ध की चेतावनी दी गई थी। बाबा वेंगा ने कहा था क‍ि 2024 में आतंकी घटनाओं की लहर सी आएगी। एक प्रमुख देश जैव‍िक हथ‍ियारों का टेस्‍ट भी कर सकता है। इसके सबूत भी मिलने लगे हैं। क्‍योंक‍ि रूस में भयानक आतंकी हमला हुआ। एक्‍सपर्ट उनकी उस भव‍िष्‍यवाणी को ज्‍यादा डराने वाली बता रहे हैं, ज‍िसमें विश्वयुद्ध की बात कही गई है। बकिंघम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एंथनी ग्लीज ने कहा, ईरान-इजरायल के बीच तनाव ने इस आशंका को और बढ़ा दिया है। दुनिया की शांति एक धागे पर लटकी हुई है। यह धागा कभी भी टूट सकता है। ग्‍लीज ले कहा, ईरान के साथ रूस के घन‍िष्‍ठ संबंध हैं। इसल‍िए उसे इस जंग में घसीटा जा सकता है। क्‍योंक‍ि ईरान रूस को मिसाइल और लड़ाकू जेट सहित यूक्रेन में इस्तेमाल होने वाले कई हथियार मुहैया करा रहा है। यह प‍श्च‍ि‍मी देशों को पसंद नहीं आ रहा है। वे क‍िसी भी तरह रूस को रोकना चाहते हैं। उसे फंसाना चाहते हैं। वीरेन्द्र/ईएमएस 21 अप्रैल 2024