क्षेत्रीय
22-Apr-2024
...


30 से अधिक फायर फायटरो ने 15 दमकल, 20 पानी के टैंकरो की मदद से पाया काबू भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के छोला इलाके में स्थित टिम्बर मार्केट के एक गोदाम में अचानक आग लगने से दहशत फैल गई। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार फायर फायटरो ने आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 8 बजे यहॉ एक लकड़ी के गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते लकड़ी की दो गोदाम आग की चपेट में आ गई। तेजी से भड़की आग की चपेट में कई टन लकड़ियो के आने से आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और काफी उचाई तक आग की लपटें उठने लगी। सूचना मिलते ही फतेहगढ़, बोगदा पुल, गोविंदपुरा और छोला फायर स्टेशन से 15 दमकलो सहित 20 से ज्यादा पानी के टैंकर मौके पर पहुंच गये। फायर फायटरो का कहना था की लकड़ी के गोदाम में पीछे की तरफ से आग लगी थी। गोदाम में कई टन लकड़ी में आग लगने के कारण आग पर आसानी से काबू नहीं पाया जा सका था, जेसीबी की मदद से लकड़ियो को हटाया गया जिसके बाद आग को बुझाने के प्रयास शुरु किये गये। आखिरकार 30 से ज्यादा फायरकर्मी ने कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 11 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया था। आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं घटना में लाखो रुपये का माल जलकर राख हो गया। जुनेद / 22 अप्रैल