क्षेत्रीय
08-May-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। भारतीय रेडक्रास सोसायटी म.प्र. राज्य शाखा, शिवाजी नगर भोपाल के द्वारा संचालित ब्लड बैंक में विश्व रेडक्रास दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ रेडक्रास के जनरल सेक्रेटरी रामेन्द्र सिंह, चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. डी.पी. अग्रवाल, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. ओ.पी. श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर जनरल सेक्रेटरी रामेन्द्र सिंह द्वारा रेडक्रास प्रांगण में स्थापित सर हेनरी ड्यूनॉट की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा विश्व रेडक्रास दिवस पर भारतीय रेडक्रास सोसायटी राष्ट्रीय मुख्यालय से जारी थीम ‘‘मानवता के पक्ष में‘‘ के संबंध में उपस्थित रेडक्रास के चिकित्सक एवं स्टॉफ को संबोधित किया। जनरल सेक्रेटरी द्वारा रेडक्रास के 7 सिद्वांतों मानवता, तटस्थता, निष्पक्षता, स्वतंत्रता, स्वप्रेरित सेवा, एकता, सर्वभौमिकता के संबंध में विस्तार पूर्व समझाया। उन्होंने बताया कि रेडक्रास एक सेवा भावी संस्था है ज्यादातर आपदा के समय घायलों की मदद करती है एवं उनके जीवन को बचाती है। जनरल सेक्रेटरी ने उपस्थित सभी चिकित्सक एवं स्टॉफ से अपील की और कहा कि रेडक्रास के 7 सिद्वांतों का पालन करते हुए थीम ‘‘मानवता के पक्ष में‘‘ कार्य करें। जनरल सेक्रेटरी द्वारा बताया कि रेडक्रास ब्लड बैंक में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 37 व्यक्तियों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 25 व्यक्तियों ने ‘‘मानवता के पक्ष में‘‘ रक्तदान किया। रेडक्रास ऐसे मानवता के कार्य करने वाले का लोगों को स्वस्थ जीवन की शुभकामना देती है।