राज्य
25-Apr-2024


भोपाल (ईएमएस)। मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है। अभी तक मात्र 25.50 मेट्रिक टन गेहूं की खरीद हो पाई है। इस साल का लक्ष्य 100 लाख मैट्रिक टन है। मध्य प्रदेश सरकार ने 20 मार्च से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू कर दी है। बीच में मौसम भी खराब था। मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी किया है। इसमें सातों दिन गेहूं की खरीद करने के आदेश दिए हैं। अभी 5 दिन ही गेहूं की खरीद की जा रही थी। मध्य प्रदेश सरकार,गेहूं की खरीद बढ़ाने का हर संभव प्रयास कर रही है। बे मौसम बारिश के कारण 50 फीसदी गेहूं की चमक पर इसका असर पड़ा है। सरकार ने कम चमक वाले गेहूं को भी खरीदने के आदेश दिए हैं। एसजे / 25 अप्रैल 2024