राज्य
25-Apr-2024


लोकसभा निर्वाचन के तहत अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी गुना आबकारी अधिकारी श्रीमती सीमा सक्सेना द्वारा दी गई जानकारी अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट डॉ. सतेन्द्र के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, संग्रहण एवं विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु लोकसभा निर्वाचन 2024 की आचार संहिता दिनांक 16 मार्च 2024 से दिनांक 23 अप्रैल 2024 तक की गयी कार्यवाही के दौरान कुल 133 छापे डाले गए, जिनमें कुल 99 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कायम कर कुल 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा 614 बल्क लीटर मदिरा एवं 35115 बल्क लीटर लाहन जप्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत रुपये 36,39,600 (छत्तीस लाख उनतालीस हजार छः सौ रुपये) आंकलित की गयी है। कार्यवाही में श्री महेश कुमार गौड़ सहायक जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी उप निरीक्षक श्री राधाकिशन, गौरव जैन, मोहनीष शर्मा, लल्लूराम करोटिया तथा आबकारी मुख्य आरक्षक/ आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। जिले में अवैध एवं जहरीली मदिरा के विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए इस प्रकार की कार्यवाही सतत जारी है।