राज्य
25-Apr-2024


नई दिल्ली (ईएमएस)। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुए अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। ये हादसे बीते तीन दिनों में दिल्ली के अलग-अलग इलाके में हुए। पहला मामला जाफरपुर कलां थाना इलाके का है, जहां सोमवार की दोपहर को एक तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही डीटीसी बस से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद इसका सीसीटीवी फुटेज काफी तेजी से वायरल हो गया। वायरल हो रहे फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि, उजवा गांव के रास्ते राब्ता गांव की तरफ जा रही डीटीसी की बस से उजवा गांव की तरफ से बाइक पर आ रहे दो युवक रावता-जाफरपुर मार्ग पर राधा कृष्ण मंदिर के पास सामने से टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार हवा में उछलकर गिर गए। मृतकों की पहचान नजफगढ़ निवासी योगेश और झज्जर निवासी गोल्डी के रूप में हुई है। दूसरा मामला महेंद्र पार्क इलाके का है, जहां मंगलवार की देर रात को ट्रक की छत पर बैठे एक युवक का सिर मेट्रो स्टेशन की बीम से टकरा गया। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गयी। इस मामले में पुलिस ने लापरवाही के कारण मौत की धारा में मुकदमा दर्ज किया। पलवल निवासी 20 वर्षीय बिलाल खलासी का काम करता था। वह ट्रक चालक शरीफ के साथ कर्नाटक से अदरक खरीदकर मंगलवार रात को आजादपुर सब्जी मंडी आ रहा था। इस दौरान बिलाल ट्रक की छत पर बैठा था। ट्रक जब मंडी पहुंचा तो चालक शरीफ ने उसे नीचे उतरने को कहा, लेकिन जब बिलाल ने कोई जवाब नहीं दिया तो शरीफ ट्रक पर चढ़ कर उसे देखने के लिये गया। जहां उसने पाया कि बिलाल खून से लथपथ हालत में पड़ा है और उसका सिर फटा हुआ है। जिस पर उनसे तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस को दी और लूटपाट के लिए हत्या की आशंका जाहिर की। वहीं जब पुलिस ने मामले की छानबीन के दौरान रास्ते में लगे तो सीसीटीवी कैमरे की जांच की मेट्रो स्टेशन के बीम से सिर टकराने की बात सामने आई। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली/ ईएमएस/25/ अप्रैल /2024