राज्य
25-Apr-2024


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली नगर निगम के महापौर का पद इस बार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इस बार एमसीडी के निर्वाचित अनुसूचित जाति में से ही कोई एक पार्षद मेयर बन सकता है। मेयर पद के लिए आज चुनाव होना है। लोकसभा चुनाव होने की वजह से नियमानुसार चुनाव आयोग ने अपनी इजाजत दे दी है, लेकिन एलजी ने अभी तक पीठासीन अधिकारी नियुक्त नहीं किया है। यही वजह है कि कि मेयर चुनाव को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है। यहां इस बात का जिक्र कर दें कि इस बार एमसीडी मेयर का चुनाव ऐसे समय में हो रहा है, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति के मामले में तिहाड़ जेल में हैं। महापौर चुनाव और डिप्टी मेयर पद के लिए आज एमसीडी सदन में मतदान होगा। आम आदमी पार्टी (आप) ने मेयर पद के लिए महेश खिंची और डिप्टी मेयर पद के लिए रविन्द्र भारद्वाज को मैदान में उतारा है। भारतीय जनता पार्टी ने मेयर पद के लिए किशन लाल और डिप्टी मेयर पद के लिए नीता बिष्ट को मैदान में उतारा है। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अअरविंदर सिंह लवली पहले ही ऐलान कर चुके हैं उनके नौ पार्षद आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली/ ईएमएस/25/ अप्रैल /2024