राज्य
25-Apr-2024
...


इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में स्वच्छता पखवाड़े के तहत ”स्वच्छता एवं स्वास्थ्य तथा बीमारियों की रोकथाम“ विषय पर निगम आयुक्त नारायन ने दिया व्याख्यान भोपाल(ईएमएस)। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने कहा है कि स्वच्छता बीमारी रहित स्वस्थ जीवन के लिए सबसे जरूरी है और इसके लिए हमें स्वयं से शुरूआत कर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। निगम आयुक्त नारायन ने यह विचार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ”स्वच्छता एवं स्वास्थ्य तथा बीमारियों की रोकथाम“ विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यान देते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर संग्रहालय के अधिकारियों द्वारा नारायन का सम्मान स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया। इससे पहले नारायन ने स्वच्छता एवं पर्यावरण से संबंधित चित्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस मौके पर संग्रहालय के निदेशक प्रो. अमिताभ पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन राजधानी भोपाल की श्यामला पहाड़ी पर संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में राष्ट्रीय धरोहर दिवस के उपलक्ष्य में गत 16 अप्रैल 2024 से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 30 अपैल 2024 तक चलने वाले इस पखवाड़े के तहत गुरूवार को सायं एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। ”स्वच्छता एवं स्वास्थ्य तथा बीमारियों की रोकथाम“ विषय पर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने अपना व्याख्यान देते हुए कहा कि मानव स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता सबसे जरूरी है जहां स्वच्छता होगी वहां पर्यावरण एवं वातावरण भी शुद्ध रहेगा और बीमारियां फैलने की आशंका भी नहीं होगी। नारायन ने कहा कि स्वच्छता को हमें अपनी आदत में शामिल करना होगा और इसके लिए हम स्वयं से शुरूआत करते हुए अपने घर, गली, मोहल्ला, कार्यस्थल व शहर को साफ स्वच्छ रखने और दूसरों को भी इस हेतु प्रेरित करें। नारायन ने कहा कि निश्चित ही हम साफ-सफाई रखेंगे तो गंदगी नहीं होगी, गंदगी नहीं होगी तो कीड़े-मकोड़े व बीमारी फैलाने वाले कीटाणु भी हमारे आसपास नहीं होंगे और हमारा समाज स्वस्थ रहेगा। निगम आयुक्त नारायन ने नगर निगम द्वारा शहर की स्वच्छता हेतु किये जा रहे कार्यों एवं नागरिकों को दी जा रही सुविधाओं के संबंध में बताते हुए कहा कि हम सभी अपने-अपने घरों, संस्थानों से निकलने वाले गीले-सूखे व अन्य प्रकार के कचरे को पृथक-पृथक रखें और कचरा एकत्र आने वाले वाहन को पृथक-पृथक ही कचरा दें। कचरे को सड़कों, गलियों, नालियों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कदापि न फेंके। नारायन ने आव्हान किया कि निगम की स्वच्छता गतिविधियों में शहर के सभी नागरिक सक्रिय सहयोग करें और अपने शहर को सबसे स्वच्छ शहर एवं अपने समाज को स्वस्थ समाज बनायें। इससे पहले कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजकों ने नारायन व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। आयुक्त नारायन ने स्वच्छता एवं पर्यावरण से संबंधित चित्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। हरि प्रसाद पाल / 25 अप्रैल, 2024