राज्य
25-Apr-2024
...


:: विद्यार्थ‍ियों को क्लीनिकल रिसर्च और फंडामेंटल रिसर्च सीखने का मिलेगा मौका :: :: कॉलेज से बीएचएमएस पास विद्यार्थियों को हिपोक्रैटिक शपथ दिलाई :: इन्दौर (ईएमएस)। सौवें साल में गुजराती समाज का गुजराती होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज अपने छात्र छात्राओं के लिए राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केन्द्र (आरआर केट) तथा एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज के साथ एमओयू करेगा। इससे छात्रों को क्लीनिकल रिसर्च और फंडामेंटल रिसर्च सीखने का मिलेगा मौका। यह जानकारी समाज अध्यक्ष प्रदीप भाई शाह ने गुरूवार कोकमलाबेन रावजी भाई पटेल गुजराती होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के शपथ विधि समारोह एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में दी। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्ष‍ित कार्यक्रम के मुख्य अतिथ‍ि थे। इस मौके पर आर.आर. कैट के अनुसंधानकर्ता मनोज कुमार तिवारी व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित सोलंकी विशेष रूप से उपस्थ‍ित थे। कार्यक्रम में बीएचएमएस पास हो चुके विद्यार्थियों को हिपोक्रैटिक शपथ दिलाई गई तथा वार्ष‍िक पुरस्कार प्रदान किये गये। शासी निकाय अध्यक्ष भरत भाई शाह एवं कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस.पी. सिंह भी उपस्थ‍ित थे। शासी निकाय अध्यक्ष भरत भाई शाह ने कहा कि चिकित्सा ही एकमात्र ऐसा व्यवसाय है जिसमे ग्राहक मतलब मरीज चिकित्सक को भगवान समझता है, इसलिए उसके विश्वास को बनाये रखना आपका हम सब का कर्तव्य है। मुख्य अतिथि डीन डॉ संजय दीक्षित ने जूनियर डॉक्टर्स को शपथ दिलाते हुए कहा की इस शपथ को आप अपने अंतर्मन में उतार कर जीवन भर अपनी चिकित्सा पद्धति होम्योपैथी द्वारा मानव कल्याण में जुट जाएँ। मरीज को उसके इलाज से मतलब होता है, चिकित्सक किस विधा से है, उससे उसको फर्क नहीं पड़ता। डॉ संजय दीक्षित ने आयुष एवं होम्योपैथी चिकित्सा की तारीफ करते हुए कहा कि सभी प्रकार की असाध्य बीमारी की ठीक करने में यह पद्धतियां सफल हैं। आपने कहा कि कोविड के समय आयुष और होम्योपैथी ने एलोपैथी के साथ मिलकर भारत की जनता को बचाया। कार्यक्रम पश्चात् डॉ. संजय दीक्षित ने गुजराती होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एवं एमजीएम मेडिकल कॉलेज के बीच एमओयू करने की बात भी कही। आपने कहा कि ऐसी समस्त बीमारियां जो एलोपैथी से ठीक नहीं हो सकती हैं उनके लिए वहां के मेडिसिन विभाग के साथ गुजराती होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर मिलकर असाध्य बीमारियों को ठीक करने के साथ साथ क्लीनिकल रिसर्च भी कर सकते हैं। एथिकल कमेटी के साथ शीघ्र ही कॉलेज प्राचार्य एवं वरिष्ठ प्रोफेसर्स की बैठक कराने की बात भी उन्होने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाज अध्यक्ष प्रदीप भाई शाह ने कहा कि समाज के सौवें साल में गुजराती समाज होम्योपैथी कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए आरआर कैट तथा एमजीएम मेडिकल कॉलेज के साथ एमओयू करेगा ताकि छात्रों को क्लीनिकल रिसर्च और फंडामेंटल रिसर्च करने और सीखने का मौका मिल सके। विशेष अतिथि के रूप में मनोज कुमार तिवारी तथा डॉ. अमित सोलंकी ने भी छात्रों को सम्बोधित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया तथा सभी सम्मान पाने वाले छात्रों को बधाई भी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रुपाली दवे ने किया। आभार कुशल पारीख ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से मनोज भाई पारीख, दीपक भाई सोनी, नवनीत भाई पटेल, पुनीत चावड़ा, जिग्नेष भाई शाह, डॉ. कोमल जोशी, डॉ. राजेश बोर्डिया, डॉ. ए.के. द्विवेदी सहित अन्य सभी प्रोफ़ेसर एवं मेडिकल ऑफिसर सहित 450 होम्योपैथी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। उमेश/पीएम/25 अप्रैल 2024