राज्य
25-Apr-2024
...


:: 750 प्रविष्टियां हुई प्राप्त, 800 का रखा था लक्ष्य ; परिचय सम्मेलन में बहुरंगी स्मारिका का होगा विमोचन :: इन्दौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश अग्रसेन सभा एवं महाराजा अग्रसेन सभा की मेजबानी में मां अहिल्या की नगरी में दो दिवसीय उच्च शिक्षित युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 4 एवं 5 मई को राजीव गांधी चौराहा स्थित मीरा गार्डन पर आयोजित किया जाएगा। मध्यप्रदेश अग्रसेन सभा एवं महाराज अग्रसेन सभा संरक्षक गोविंद गोयल, विष्णु बिंदल (भोपाल) एवं अध्यक्ष पूनम गर्ग ने बताया कि सभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय परिचय सम्मेलन का यह 13 वां वर्ष हैं। सभा द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन में इन्दौर सहित अन्य राज्यों के प्रत्याशियों की 750 से अधिक प्रविष्टियां भी प्राप्त हो चुकी हैं परिचय सम्मेलन के लिए 800 प्रविष्टियां का लक्ष्य रखा गया था। परिचय सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा एक बहुरंगी स्मारिका का विमोचन भी इस दौरान किया जाएगा। जिसमें अग्रवाल समाज के उच्च शिक्षित युवक-युवती की फोटोमय जानकारी उपलब्ध रही है। परिचय सम्मेलन के लिए इन्दौर सहित अन्य राज्यों में भी केंद्र बनाकर सभा के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है। राजेंद्र गर्ग (समर्पण ज्वेलर्स) ने बताया कि दो दिवसीय परिचय सम्मेलन के लिए सभा द्वारा बैठकों का दौर जारी है। परिचय सम्मेलन में सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी जा रही है। असावा चैंबर में नियमित रूप से आयोजित बैठक के दौरान सभी पदाधिकारी अपने सुझाव भी दे रहे हैं। बैठक में सुरेश अग्रवाल, गयाप्रसाद तायल, विष्णु अग्रवाल, पदम जैन, केपी अग्रवाल, महावीर गर्ग, उर्मिला अग्रवाल, मनीष खंजाची, हरिशचंद्र अग्रवाल (महू), नीतेश अग्रवाल, ओम जिंदल, अजय अग्रवाल, किरण तायल, चंचल अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल सहित अन्य समाज बंधु मौजूद थे। उमेश/पीएम/25 अप्रैल 2024