राज्य
25-Apr-2024
...


इन्दौर (ईएमएस) रक्षक पुलिस के भक्षक बन एक बेकसूर दुकानदार युवक को रात में दुकान से उठा थाने ला निर्वस्त्र कर डंडे से पिटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उसने पुलिस कर्मी से सिगरेट के पैकेट के पैसे मांग लिए थे। मामले में पीड़ित दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में ऊपर तक मामले को लेकर जाने का मन बना चुके हैं। मामला तुकोगंज थाने का है। जहां रात को एक दुकानदार को उठाकर ले गए थानेदार और उसके साथियों ने उसे निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा। करीब डेढ़ घंटे तक उसकी पिटाई करने के बाद उसे थाने से रवाना कर दिया। मामले में बताया जा रहा है कि जब वह सरकारी अस्पताल में इलाज कराने गया तो डाक्टर उसके इलाज के लिए तैयार नहीं हुए इस पर वह निजी अस्पताल में इलाज करा रहा है। घटना पलासिया चौराहे के पीछे शिवशंकर नाश्ते की दुकान संचालक जय जोशी और उसके भाई मयूर जोशी निवासी जगजीवनराम नगर के साथ की है। मामले में दुकानदार मयूर जोशी के अनुसार दुकान में आने वाले पुलिसकर्मियों को वे मुफ्त में नाश्ता, चाय दे देते हैं। 15 दिन पहले तुकोगंज थाने का थानेदार शैलेंद्र अग्रवाल आया और उसने सिगरेट का पैकेट मांगा और पैसे नहीं देने पर उससे पैसे मांग लिए थे। कल रात ढाई बजे वह सरकारी गाड़ी से आया और भाई जय तथा दो अन्य कर्मचारियों को रास्ते भर प्रताड़ित कर यह कहते हुए कि सिगरेट के पैसे चाहिए थाने ले गया । इसके बाद थाने ले जाकर उनके कपड़े उतरवा उन पर जमकर डंडे बरसाए। मयूर जोशी के अनुसार शैलेन्द्र अग्रवाल ने कर्मचारियों को तो तत्काल छोड़़ दिया, लेकिन जय को सुबह चार बजे छोड़ा। उसके शरीर पर डंडे के कई निशान थे जब उसको परिजन इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लेकर गए और एमएलसी कराने की बात कही तो अस्पताल वाले कहने लगे कि पुलिस वाले कहेंगे तब मेडिकल होगा। जिसके बाद उसका इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। अब इसकी शिकायत उसके परिजन आला अफसरों से करेंगे। पुलिसकर्मी शैलेन्द्र अग्रवाल के बारे में बताया जा रहा है कि इससे पहले वह भंवरकुआं थाना, जूनी इंदौर थाना और चंदन नगर थाना में पदस्थ रहा है। यहां भी उसके ऐसे ही कई कारनामे उजागर हुए तो उसे हटाया गया था। पीड़ित अब मामले में दोषियों पर कार्रवाई की बात करते ऊपर तक मामले को लेकर जाने का मन बना चुके हैं। (संलग्न फोटो पुलिसकर्मी शैलेन्द्र अग्रवाल का) आनन्द पुरोहित/ 25 अप्रैल 2024