क्षेत्रीय
25-Apr-2024


भोपाल(ईएमएस)। लोकसभा चुनाव को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में निशातपुरा पुलिस नें कुख्यात 2000 रूपये के इनामी बदमाश सनी अहिरवार उर्फ सनी सरकार पिता स्व. अवधनारायण उम्र 21 साल निवासी- गैस राहत क्वाटर कंरोद भोपाल को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है । दिनांक- 26/2/24 को फरियादी राजा वंशकार पिता आत्माराम वंशकार उम्र- 22 साल निवासी- म.न. 78 जिंद बाबा के पास रतन कालोनी कंरोद भोपाल की रिपोर्ट पर आरोपी सनी ,साहिल , व विधि विरूद्ध बालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 215/24 धारा 294,323,324,506,365,367,34 भादवि का कायम विवेचना में लिया गया था । प्रकरण के आरोपी साहिल व विधि विरूद्ध बालक को दिनांक- 27/2/24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश़ किया गया था तथा प्रकरण का आरोपी सनी तभी से फरार चल रहा था। आरोपी सनी अहिरवार की गिरफ्तारी व सूचना देने हेतु पुलिस उपायुक्त जोन- 4 भोपाल सुंदर सिंह कनेश द्वारा 2000 रूपये के इनाम की उद्घोषणा की गई थी। दिनांक- 24/24/24 को आरोपी सनी अहिरवार उर्फ सनी सरकार पिता स्व. अवधनारायण उम्र 21 साल निवासी- गैस राहत क्वाटर कंरोद भोपाल की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी रूपेश दुबे थाना निशातपुरा के नेतृत्व मे उनि नरेन्द्र सिंह , सउनि सतेन्द्र चौबे , सउनि हरिनारायण ,प्रआर मुकेश भारती तथा पुलि. उपायुक्त जोन- 4 भोपाल की साईबर सेल के प्रआर अभिषेक की टीम तैयार की गई , टीम नें तकनीकी आधार पर आरोपी सनी अहिरवार की लोकेशन ट्रेस कर हरि मजार हाऊसिंग बोर्ड कंरोद भोपाल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से घटना में उपयोग की गई अवैध प्रतिबंधित आकार की छुरी व एक ई रिक्शा जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना निशातपुरा में लडाई झगडा , मारपीट , चोरी करने के अपराध पंजीबद्ध है। उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी श्री रूपेश दुबे थाना निशातपुरा, उनि नरेन्द्र सिंह , सउनि सतेन्द्र चौबे , सउनि हरिनारायण ,प्रआर मुकेश भारती तथा पुलि. उपायुक्त जोन- 4 भोपाल की साईबर सेल के प्रआर अभिषेक की सराहनीय भूमिका रही है। जुनैद / हरि / 25 अप्रैल, 2024