क्षेत्रीय
21-May-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। शाहपुरा पुलिस ने इलाके में स्थित दूरसंचार कॉलोनी में बने मंदिर से तीन मिनट में ही दो नाबालिगों के साथ दानपेटी चोरी करने वाली महिला को दबोच लिया है। पुलिस के अनुसार दूरसंचार कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में बीती 14 मई की दोपहर करीब डेढ़ बजे चोरी की वारदात हुई थी। मामला दर्ज करते हए पुलिस ने आगे की जॉच के दौरान जब मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो सामने आया कि एक महिला दो नाबालिगो के साथ बड़ा थैला लेकर मंदिर में दाखिल हुई थी। तीनों ने मिलकर दानपेटी चोरी की और फिर उसे बड़े झोले में रख लिया। इसके बाद एक बच्चे ने झोला सिर पर रखा और मंदिर से बाहर निकल गया। वहीं महिला भी मुंह पर कपड़ा बांधकर मदिंर से चली गई। चोरी का मामला कायम कर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान जुटाते हुए उसे हबीबगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसने चोरी के बाद दानपेटी को कबाड़ी को बेच दिया है। पुलिस टीम ने उसके पास से दानपेटी की नगदी जप्त करने के साथ ही उसकी निशानदेही पर दानपेटी खरीदने वाले कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपिया की पहचान हबीबगंज थाना इलाके में स्थित बस्ती में रहने वाली गुड़िया नामक महिला के रुप में हुई है। जुनेद / 21 मई