ज़रा हटके
24-May-2024
...


-चाहे कटा हुआ हो या साबुत, दोनों ही तरह के नारियलों पर प्रतिबंध नई दिल्ली (ईएमएस)। एक फल ऐसा भी है, जिसे हवाई जहाज में ले जाने पर ही पाबंदी है। ऐसा नहीं है कि ये फल खाया नहीं जाता, ये बिल्कुल खाने योग्य है। ज्यादातर लोगों को ये पसंद भी होता है, फिर भी इसे विमान में नहीं ले जा सकते। सामान्य ज्ञान के प्रश्न कभी-कभी थोड़े पेंचीदा भी होते हैं। एक ऐसा ही दिलचस्प सवाल ये भी है कि आखिर वो कौन सा फल है, जिसे फ्लाइट में ले जाने के लिए खासतौर पर पाबंदी है। वैसे तो ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें आप हवाई जहाज में चढ़ते समय अपने साथ नहीं ले जा सकते। मसलन विमान में तेज हथियार, फायर वेपन और ज्वलनशील पदार्थ सहित कई सामान नहीं ले जाए जा सकते हैं। लेकिन उस सूची का एक फल भी है। आमतौर पर फल बिल्कुल खाने योग्य है। लोग इसे खूब पसंद भी करते हैं, भले ही ये कच्चा हो या फिर सूखा हुआ। फिर भी इस फल के साथ विमान में क्यों नहीं चढ़ सकते? विमान में जो फल नहीं ले जाया जा सकता, वो है -नारियल। इसका एक बड़ा कारण यह है कि नारियल तेल को ज्वलनशील तेल के रूप में सूचीबद्ध किया गया है, जो फ्लाइट में नहीं ले जाया जा सकता। सूखा नारियल चाहे कटा हुआ हो या साबुत, दोनों ही ले जाने पर मनाही है। बता दें कि कुछ चीज़ों के बारे में हमारा ज्ञान चलते-फिरते ही बढ़ता रहता है। कभी-कभी तो कुछ ऐसे सवालों के बारे में हम इसलिए भी जानना चाहते हैं क्योंकि दूसरों को इसके बारे में ज्यादा पता नहीं होता। फ्लाइट में खाने-पीने के लिए अक्सर सलाद या फल लोग लेकर जाते हैं। सुदामा/ईएमएस 24 मई 2024